वात्सल्यग्राम - सेवा ही सच्ची शिव भक्ति

🙏 वात्सल्यग्राम - सेवा ही सच्ची शिव भक्ति 🙏

"अतिमानुषकार्याणां सेवा तेषां हि शोभना।
शिवभक्तस्य धर्मोऽयं परोपकारकरणम्॥"

महादेव उन्हीं पर कृपा करते हैं जो **दूसरों की सेवा** करते हैं। इस महाशिवरात्रि, आइए हम **जरूरतमंदों की मदद करके सच्ची शिव-भक्ति** करें।

💠 वात्सल्यग्राम में आपका दान कैसे मदद करता है? 💠

  • ✔ अनाथ बच्चों की शिक्षा और देखभाल
  • ✔ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण
  • ✔ जरूरतमंदों को भोजन और स्वास्थ्य सुविधाएँ
  • माँ सर्वमंगला पीठम का भव्य निर्माण

💰 आपका छोटा-सा सहयोग किसी के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता है।

🚩 हर हर महादेव! 🚩